Tuesday, November 11, 2025
Latest:
उत्तराखंड

अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी से करें : डीएम

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिला कार्यालय स्थित शस्त्र व सहायक शस्त्र पटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित पटल सहायकों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अपने कार्यों के प्रति गंभीर रहते हुए पूर्ण उत्तरदायित्व से दायित्वों का निर्वहन करें।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागीय फाइलों का गहन अवलोकन किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित पटल सहायकों को संबंधित विभागों की बैठकें समय पर नहीं कराने और विभागीय कार्यवाहियों के आंकड़ों की जानकारी नहीं रखने पर चेतावनी दी।
उन्होंने निर्देश दिये कि जिन विभागों की बैठकें होनी है, उन विभागों से समय पर आंकड़े संकलित कर बैठक की प्रक्रिया सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने श्रम, शस्त्र, उद्योग, पुरातत्व समेत कई अन्य विभागीय पंजिकाओं की भी जांच की। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासनिक पारदर्शिता एवं कुशलता बनाये रखने के लिये
सजग और सतर्क रहें।

मौके पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अजीत सिंह रावत व संबंधित पटल सहायक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *