Tuesday, November 11, 2025
Latest:
उत्तराखंड

अब पुछेरे बतायेंगे इंजीनियर की सेवा पुस्तिका किसने चोरी की

(लोहाघाट)इंजीनियर साहब की खोई सेवा पुस्तिका दो मुठ्ठी चावल की ‘दैवीय जांच” से मिलेगी।
अब लोनिवि के बड़े साहब ने छोटे साहब से पूछ लिया कि चावल वाला आदेश क्यों किया। स्पष्टीकरण दीजिये।

दोनों पत्रों के अवलोकन के बाद आप भी यही कहेंगे कि भूतों न भविष्यति.. क्या मजाक चल रिया..कहीं वोकल फ़ॉर आउटर चल रिया और कहीं पुछेरे पता करेंगे चोरी का..बोल चैतू बल्ल..

देखें दोनों आदेश

स्पष्टीकरण उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।

उपरोक्त विषयक के कम में अवगत कराना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित कार्यालय ज्ञाप संख्या-836/01ई0 दिनांक-16.05.2025 के द्वारा श्री जय प्रकाश, अपर सहायक अभियन्ता की सेवा पुस्तिका खो जाने के कारण खण्ड में कार्यरत समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों से दैवीय आस्था को आधार बनाकर अपने-अपने घरो से 02 मुट्ठी चावल मंगा कर किसी मन्दिर में डाल दिये जाने के आदेश पारित किये गये है। जो कि कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लघंन है।

अतः निर्देशित किया जाता है कि उक्त जारी कार्यालय ज्ञाप दिनांक-16.05.2025 के द्वारा दैवीय आस्था को आधार बनाकर किस उदेश्य से शासकीय कार्यशैली में लिया गया है, के सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के तीन दिन के भीतर इस कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। समयान्तर्गत स्पष्टीकरण प्राप्त न होने की स्थिति में आपके विरूद्ध कर्मचारी आचरण नियमावली-2002 में निहित प्राविधानों के अनुसार अग्रेत्तर कार्यवाही की जायेगी। जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व आपका होगा।

(राब्बेस चन्च 6/5/200

प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष 1610

पहला पत्र-जिसमे दो मुठ्ठी चावल लाने का सरकारी आदेश किया गया..गजबवा..
///////

चावल लाएं,पता करेंगे चोर का

-कार्यालय आदेशः-

खण्ड में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों को सूचित किया जाता है कि खण्ड मे कार्यरत इं० जय प्रकाश, अपर सहायक अभियन्ता, की सेवा पुस्तिका अधिष्ठान सहायक प्रथम की अलमारी से खो गई है। कार्यालय में काफी खोजबीन करने के उपरान्त भी सेवा पुस्तिका नही मिल पा रही है, जो काफी खेद का विषय है। जिस कारण अधिष्ठान सहायक एवं इं० जय प्रकाश, अपर सहायक अभियन्ता मानसिक रूप से काफी चिन्तित है, सेवा पुस्तिका न मिलने की दशा में यह विचार आया कि क्यों न कार्यालय के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों से दैवीय आस्था के आधार पर अपने-अपने घरों से 2 मुट्ठी चावल मॉग कर किसी मन्दिर में डाल दिया जाय। चावल मन्दिर मे डालने पर वही देवता न्याय करेंगे।

अतः सभी से अनुरोध है कि कल दिनांक 17.05.2025 को सभी कार्यालय में उपस्थित होने पर 2 मुट्ठी चावल जमा कर देवें। तांकि समस्या का समाधान हो सके।

ML

(इं० आशुतोष कुमार) अधिशासी अभियन्ता Je रा०मा०खण्ड, सीपनि वि० लोहाघाट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *