Tuesday, November 11, 2025
Latest:
उत्तराखंड

केवल लक्सर तक चलेगी देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर

(लक्सर) सहारनपुर रेलवे स्टेशन के खानआलमपुरा रेलवे यार्ड में री-मॉडलिंग कार्य के चलते देहरादून-सहारनपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को 21 जून तक रद कर दिया गया है। ट्रेन के रद रहने से रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे रेल यात्रियों को मायूस होकर घर लौटना पड़ा।
रेल विभाग की ओर से सहारनपुर रेलवे स्टेशन के खानआलमपुरा यार्ड में री-डलिंग का कार्य 17 से 21 जून तक पूरा किया जाना है। जिसके चलते देहरादून-सहारनपुर जाने वाली सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन को 21 जून तक रद कर दिया गया है। वहीं, दरभंगा से अमृतसर जाने वाली दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन को मुरादाबाद और सहारनपुर के बीच रास्ते में 30 मिनट रुकते हुए चलाया जाएगा। मंगलवार की देहरादून सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन लक्सर रेलवे स्टेशन तक लाया गया। लक्सर रेलवे स्टेशन के बाद सहारनपुर के लिए रद्द कर दिया गया।
वापसी में सहारनपुर से ये ट्रेन देहरादून के लिए आती है। इस ट्रेन को लक्सर में ही रद्द कर दिया गया था। इस ट्रेन को लक्सर से देहरादून के लिए उसके समय अनुसार 4:30 देहरादून के लिए रवाना किया गया था। पैसेंजर ट्रेन के रदद रहने से डोसनी, लंढौरा, ढडेरा, रुड़की, इक्बालपुर, चूड़ीवाला, सुनहेटी खड़ीखड़ी, बलिया खेड़ी और सहारनपुर जाने वाले रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ऋषिकेश से श्रीगंगानगर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से एक घंटा 50 मिनट की देरी से चली। जबकि हरिद्वार से अमृतसर जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस हरिद्वार रेलवे स्टेशन से एक घंटा 20 मिनट की देरी से 21 जून तक चलेगी। ट्रेन नंबर 04601 पटना से फिरोजपुर जाने वाली फिरोजपुर एक्सप्रेस ट्रेन मुरादाबाद डिवीजन में एक घंटा 20 मिनट रास्ते में रोककर चलाया जाएगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि सहारनपुर रेलवे स्टेशन के खान आलमपुरा रेलवे यार्ड में इलेक्ट्रिक रिमार्डिंग का कार्य 17 से 21 जून तक चलेगा। जिसके कारण कुछ ट्रेनों को रास्ते में रोककर चलाया जाएगा। जबकि देहरादून से सहारनपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को लक्सर तक ही लाया जाएगा। लक्सर से सहारनपुर के बीच 21 जून तक रद रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *