Tuesday, November 11, 2025
Latest:
उत्तराखंड

चयन समिति में नामित करने के लिए मांगे आवेदन मुख्यमंत्री हुनर योजना और अल्पसंख्यक स्वरोजगार योजना के तहत अल्पसंख्यकों को दिया जाएगा रोजगारपरक प्रशिक्षण

(पौड़ीगढ़वाल)मुख्यमंत्री हुनर योजना और अल्पसंख्यक स्वरोजगार योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने व कौशल विकास हेतु प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया जाएगा। इस हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी की अध्यक्षता में चयन समिति का गठन किया जाना है। इसमें अल्पसंख्यक सुमदाय के दो सफल उद्यमियों को सदस्य नामित किया जाएगा।

जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह दुबड़िया ने बताया कि राज्य के अल्पसंख्यक समुदाय के अंतर्गत बेरोजगारी दर को कम करने, उनके पारंपरिक कौशल का संरक्षण और दस्तकारों की रोजगारपरकता को व्यवसायिक प्रशिक्षण द्वारा बेहतर बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षणार्थियों के चयन हेतु समिति का गठन किया जाना है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के दो सफल उद्यमियों को चयन समिति का सदस्य नामित किया जाएगा।

दुबड़िया ने जनपद में निवासरत अल्पसंख्यक समुदाय के इच्छुक व्यक्तियों से नामित सदस्य हेतु 27 मई 2025 तक प्रार्थना पत्र के साथ अनुभव प्रमाण पत्र किसी भी कार्यादिवस में स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर या डाक के माध्यम से उपलब्ध कराने की अपील की है। उन्होंने के बाद आवेदन पत्र प्राप्त होने के बाद सदस्य नामित किये जाने की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *