Tuesday, November 11, 2025
Latest:
उत्तराखंड

प्रत्येक शहर में अलग-अलग रंगों में दिखेंगे सिटी बस

(हल्द्वानी)परिवहन विभाग ने सिटी बस सेवा के संचालन के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। शहर के सभी छह रूट पर अलग-अलग रंगों की बसें दौड़ेंगी। दो किमी के सफर में नौ और 25 किमी से अधिक की दूरी पर 45 रुपये देने होंगे।

हल्द्वानी शहर बड़ा है और इसकी सड़कें सिकुड़ीं। वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हर साल 20 हजार से ज्यादा वाहनों का पंजीकरण हो रहा है। हाल यह है कि शहर की सड़कें हर रोज जाम से जूझ रही लगी। काठगोदाम से सुशीला तिवारी अस्पताल आने वाले लोगों की संख्या अधिक है। लोगों को एसटीएच पहुंचने के लिए कई बार टेंपो या ई-रिक्शा बदलने पड़ते है।

ऐसे में कमिश्नर के आदेश के बाद सिटी बस सेवा का खाका खींचा गया। पहले 21 जून को इसकी शुरुआत होनी थी लेकिन बसें न मिलने पर इसे 21 जुलाई कर दिया गया। 21 जुलाई को सिटी बस सेवा का शुभारंभ होना है। इसके लिए परिवहन विभाग ने शहर में छह रूट निर्धारित कर दिए है। हर रूट को उनके नाम के साथ ही रंगों की पहचान दी गई है। इन रूट पर चलने वालीं बसें भी उसी रंग की होगी। लोग भी बस के रंग से ही अपने रूट की पहचान कर आसानी से इस पर सवार हो सकते हैं।

शहर के रूट पर संचालित होने वाली बसों के रंग
रूट – बस का कलर

भांखड़ा – कुसुमखेड़ा- रानीबाग – पीला
बस स्टेशन – ट्रांसपोर्ट नगर – कुसुमखेड़ा – लाल
बस स्टेशन – नरीमन चौराहा, स्टेडियम- टीपीनगर – जेल – गहरा नीला
बस स्टेशन – मेडिकल कालेज-बिड़ला स्कूल-गैस गोदाम-कालाढूंगी चौराहा – हरा
बस स्टेशन-दुर्गा सिटी सेंटर-नवाबी रोड-रिलायंस माल-भाखड़ा – नारंगी
बस स्टेशन- मुखानी चौराहा- ऊंचापुल चौराहा-चौफला चौराहा-कमलुआगांजा-ब्लाक, कालाढूंगी चौराहा – सफेद

सभी तैयारियां पूरी हैं। बसों का परमिट भी जारी कर दिया गया है। 21 जुलाई को पहली बस सेवा शुरू होगी। सभी रूटों को रंगों के हिसाब से तय कर दिया गया है ताकि बस आने पर यात्रियों में किसी तरह की गफलत न रहे। – सुनील शर्मा, आरटीओ प्रशासन

यह होगा बसों का किराया
प्रथम दो किलोमीटर तक – 9 रुपये
दो से छह किलोमीटर तक – 12 रुपये
छह से 10 किलोमीटर – 18 रुपये
10 से 14 किलोमीटर तक – 25 रुपये
14 से 19 किलोमीटर तक – 30 रुपये
19 से 24 किलोमीटर तक – 35 रुपये
24 से 29 किलोमीटर तक – 40 रुपये
29 किलोमीटर से ज्यादा – 45 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *