Tuesday, November 11, 2025
Latest:
उत्तराखंड

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में हरित पहल सभी अधिकारी-कर्मचारी पैदल व साइकिल से पहुँचे कार्यालय

(पौड़ीगढ़वाल)जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के निर्देशों के तहत वन विभाग के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक रूप से विभिन्न क्रियाकलाप/कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। विश्व पर्यावरण दिवस के दृष्टिगत मनाये जा रहे पर्यावरण सप्ताह के तहत आज मंगलवार को जिला मुख्यालय सहित जनपदभर में सभी अधिकारी व कर्मचारीगण पैदल/साइकिल द्वारा अपने-अपने कार्यालय पहुँचे।

प्रभागीय वनाधिकारी पौड़ी वन प्रभाग स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि इस हरित अभियान का उद्देश्य वाहनों से उत्पन्न होने वाले प्रदूषण को कम करना तथा पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली को प्रोत्साहित करना है। इस पहल से जहां एक ओर प्रदूषण पर नियंत्रण संभव है, वहीं दूसरी ओर लोगों को स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त होता है।

जिला मुख्यालय पर मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत अपने स्टाफ कर्मचारियों के साथ पैदल चलकर विकास भवन स्थित अपने कार्यालय पहुँचे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनमानस में पर्यावरण संरक्षण के प्रति चेतना जागृत करना हम सभी की जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *