Tuesday, November 11, 2025
Latest:
उत्तराखंड

सामुदायिक शौचालयों की स्वच्छता में लापरवाही पर सीडीओ ने जताई नाराजगी सुधार नहीं तो होगी कार्रवाई, शौचालय सत्यापन में लापरवाही पर बीडीओ से मांगा जवाब कूड़ा निस्तारण और शौचालय स्वच्छता को लेकर हुई स्वजल परियोजना की समीक्षा बैठक

(पौड़ीगढ़वाल)मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने विकासखंड स्तर पर कूड़ा निस्तारण और सामुदायिक शौचालयों की स्वच्छता को लेकर गहरी नाराजगी जतायी। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को सामुदायिक शौचालयों की स्वच्छता का सत्यापन कम होने पर 10 दिनों के भीतर लंबित कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।

बुधवार को विकास भवन सभागार में सीडीओ गिरीश गुणवंत की अध्यक्षता में कूड़ा निस्तारण के सम्बन्ध में स्वजल परियोजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान सीडीओ ने निर्देश दिये कि सभी खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) अपने-अपने क्षेत्रों में प्रत्येक 10 दिन में स्वच्छता पर बैठक सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बाजार क्षेत्रों के आसपास भूमि चिह्नित कर ग्राम पंचायत फंड से गीले कूड़े के लिए गड्ढे तैयार किए जाएं, जिनमें जैविक खाद बनायी जा सके और उसी भूमि पर पौधरोपण किया जाय।

कॉम्पैक्टरों में मिश्रित कूड़ा डाले जाने पर भी उन्होंने नाराजगी जतायी। उन्होंने निर्देश दिये कि कूड़े का पृथक्करण स्रोत स्थल पर ही किया जाय। साथ ही उन्होंने नगरीकृत होते क्षेत्रों में गीले और सूखे कूड़े के पृथक्करण हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिये कहा।

सीडीओ ने जिला पंचायत को नगर निकायों से समन्वय बनाने और कॉम्पैक्टरों से संबंधित समस्याओं के शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छकों एवं सुपरवाइजरों की तैनाती में तेजी लाने और निरंतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा।

सीडीओ ने पाटीसैंण, नौगांवखाल, पाबौ, पैठाणी, पौखाल और थलीसैंण जैसे उभरते बाजारों में स्वच्छकों की तैनाती पर ज़ोर दिया। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रमुख स्थानों पर कूड़ा संग्रहण के लिए कॉम्पैक्टर लगाये जायें और इसके लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किए जायें।

उन्होंने सामुदायिक शौचालयों की स्वच्छता का 100 प्रतिशत सत्यापन न किए जाने पर पौड़ी, पाबौ, कोट और यमकेश्वर के बीडीओ से स्पष्टीकरण तलब किया। इसके अलावा बीडीओ पौड़ी को जेल प्रशासन से समन्वय कर गीले कूड़े का निस्तारण जेल परिसर में ही करने तथा बीडीओ कोट को इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी से समन्वय कर कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिये‌ गये।

बैठक में स्वजल के परियोजना प्रबंधक दीपक रावत, डीपीआरओ जितेंद्र कुमार, कार्य अधिकारी जिला पंचायत भावना रावत भौतिक रूप से तथा सभी खंड विकास अधिकारी वर्चुअली उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *