जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने पूर्ति विभाग के खाद्यान्न से भरे ट्रकों को हरी झंड़ी दिखाकर किया रवाना

जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने पूर्ति विभाग के खाद्यान्न से भरे ट्रकों को हरी झंड़ी दिखाकर किया रवाना
Spread the love

पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने डांडापानी गल्ला गोदाम कोटद्वार रोड़ से पूर्ति विभाग के खाद्यान्न से भरे ट्रकों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। राष्ट्रीय खाद्य सुरझा योजना के तहत गोदाम से ठेकेदारों के माध्यम से उचित दर पर विक्रेता की दुकान तक खाद्यान्न पहुंचाया जायेगा।

जिलाधिकारी डॉ0 चौहान ने आज खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के डांडापानी स्थित गोदाम से डोर स्टेप डिलीवरी योजना के अन्तर्गत खाद्यान्न से भरे ट्रकों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस योजना से डीलरों को बजट के लिए परेशान नही रहना पड़ेगा व समय से उनकी दुकानों पर राशन पहुंच पायेगा।

इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी के.एस.कोहली ने बताया कि पौड़ी के 22 गोदामों में से 9 गोदामों में यह व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई है जबकि शेष 13 गोदामों से संबंधित टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुके हैं, उनमें फरवरी अंत तक यह व्यवस्था प्रारंभ कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पर्वतीय जनपदों में पौड़ी डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था लागू करने वाला पहला जनपद है।

इस अवसर पर पूर्ति निरीक्षक शैलेन्द्र बडोला, डी.पी.एम. सचिन भट्ट, सहित संबधित कर्मचारी व डीलर उपस्थित थे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *