बैठक में 20 शिकायतें दर्ज अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण

बैठक में 20 शिकायतें दर्ज अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण
Spread the love

– विकासखंड कोट की बीडीसी बैठक डांडा नागराजा मंदिर परिसर में आयोजित की गई।

पौड़ी। ब्लॉक प्रमुख कोट पूर्णिमा नेगी की अध्यक्षता में आज डांडा नागराजा मन्दिर परिसर में विकासखंड कोट की बीडीसी बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी सहित जनप्रतिनिधियों तथा विभिन्न अधिकारियों द्वारा बीडीसी बैठक में प्रतिभाग किया गया। ब्लाक प्रमुख ने समस्त अधिकारियों को कहा कि आगामी बैठकों में पूर्ण तैयारी के साथ आएं। साथ ही उन्होंने कहा कि बैठक में जो निर्देश दिए गए हैं उनका अनुपालन करना सुनिश्चित करें। कहा कि जिन-जिन विभागों में जो योजनाएं संचालित हैं उनकी जानकारी लोगों तक पहुंचाए तथा उन्हें योजनाओं से लाभाविन्त करें। आयोजित बैठक में लगभग 20 शिकायतें दर्ज हुई जिसमें अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। दर्ज शिकायतों में अधिकतर विद्युत, स्वास्थ्य, पेयजल, लोक निर्माण विभाग की रही।

स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि जिन-जिन समस्याओं पर चर्चा की गई है उनका समय से पूर्व निस्तारण करें। जिससे क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। कहा कि समस्त अधिकारी अपने-अपने कार्यों का निरीक्षण भी करते रहें, जिससे कार्यों में तेजी लायी जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिस क्षेत्र में जो समस्या है उसका संज्ञान लेते हुए तत्काल समाधान करें। कहा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी अपनी समस्या रखें, जिससे उसका निस्तारण समय पर हो सकेगा। कहा कि अधिकारी व जनप्रतिनिधि समन्वय बनाकर कार्य करें। कहा कि समस्त अधिकारी समय-समय पर आयोजित होने वाली ऐसी बैठकों में प्रतिभाग करें। इस दौरान विधायक ने कहा कि बीडीसी बैठक का उद्देश्य है कि आम जनमानस की समस्याओं का समाधान करना । कहा की कोट विकासखंड की बीडीसी बैठक इस बार डांडा नागराजा मंदिर परिसर में आयोजित की गई।

कहा कि अन्य ब्लॉकों को भी अलग-अलग स्थानों पर बीडीसी बैठक करनी चाहिए, जिससे विकासखंड तक नहीं पहुंचने वाले जनप्रतिनिधि अपनी समस्याएं अधिकारियों के सम्मुख रख सकें।
इस अवसर पर मुख्य उद्यान अधिकारी डीके तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी कोट दिनेश प्रसाद बडोनी, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई मुकेश दत्त बिजल्वाण, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप खंखरियाल, कनिष्ट अभियंता लधु सिंचाई अनिल कुमार, जेई पंचायत अमन गौतम, एडीओ पंचायत अजय बिजल्वाण सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *