खाने को लेकर हुए कलह से नाराज शिक्षिका ने जहर खाकर की आत्महत्या 

Spread the love

विकासनगर। यूपी के बिजनौर जिले में तैनात प्राइमरी की शिक्षिका निकहत जैदी ने विकासनगर स्थित ससुराल में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार महिला की खाने के मैन्यू को लेकर अपनी ननद से विवाद हो गया था। इसी विवाद से नाराज होकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। महिला के शव का पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार निकहत जैदी पत्नी शहादत जैदी निवासी विकासनगर का मायका यूपी बिजनौर में है। जहां वह प्राथमिक विद्यालय कटकोई चांदपुर जिला बिजनौर में तैनात है। ससुराल में ननद की शादी थी, जिसमें शामिल होने के लिए निकहत जैदी चार पांच दिन पहले विकासनगर ससुराल आयी थी। छह फरवरी को खाने के मीनू को लेकर उसकी अपनी ननद से बहस हो गयी। जिससे दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद से नाराज होकर निकहत जैदी ने जहरीला पदार्थ खा लिया।

जिसके बाद निकहत जैदी घर में तड़पने लगी, परिजनों ने तत्काल उसे लेहमन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान मध्यरात्रि को उसने दम तोड़ दिया। चौकी प्रभारी विकासनगर किशन देवरानी ने बताया कि पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि मृतका के मायके पक्ष से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी। मृतक शिक्षिका के दो बच्चों में एक छह साल का बेटा और चार साल की बेटी है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *