वाहन चालकों से की अधिक किराया नहीं वसूलने की अपील

पौड़ी । चारधाम यात्रा संचालन के बाद वाहन चालकों द्वारा लोगों से अधिक किराया वसूलने की शिकायतों पर उत्तराखंड पर्वतीय टैक्सी मैक्सी महासंघ ने वाहन चालकों से अनावश्यक किराया नहीं वसूलने की अपील की है। संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अधिक किराया वसूलने वाले वाहन चालकों की शिकायत थाने व आरटीओ कार्यालय में की जाएगी।
उत्तराखंड पर्वतीय टैक्सी मैक्सी महासंघ के कोतवाल सिंह, विरेंद्र सिंह, महावीर बहुगुणा, जगमोहन, नवीन भट्ट, महेंद्र भंडारी, रमेश आर्य, मदनमोहन नवानी ने कहा कि यात्रा शुरू होने के बाद वाहनों की कमी के चलते कुछ डग्गामार वाहनों द्वारा लोगों से अधिक व मनमाना किराया वसूले जाने की शिकायत मिल रही है। संघ के पदाधिकारियों ने लोगों से अपील की है जो भी वाहन चालक अधिक किराया वसूलते है उनकी गाड़ी का नंबर नोट करते हुए पुलिस चौकी में शिकायत करे या गाड़ी में लिखे गए आरटीओ के नंबर भी शिकायत की जा सकती है। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अधिक किराया नहीं वसूलने की अपील की है। कहा कि अधिक किराया वसूलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ थाने व आरटीओ कार्यालय में शिकायत की जाएगी।