बस दुर्घटना ग्रस्त प्रभावितों को जिला पूर्ति कार्यालय द्वारा करायी जा रही भोजन/ जलपान की व्यवस्था

पौड़ी। जिला पूर्ति अधिकारी के एस कोहली ने बताया कि दिनांक 04 अक्टूबर 22 को थाना धुमाकोट क्षेत्रांतर्गत लालढांग से कांडा तल्ला जा रही लगभग 45 से 50 व्यक्तियों से भरी बारात की बस बीरोखाल के समीप सिमड़ी के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी। जिसके राहत बचाव कार्य हेतु रात्रि से ही स्थापित राहत शिविर जनता इंटर कालेज सिमड़ी में प्रभावितों और आपदा राहत में लगे अधिकारियों/ कर्मचारियों की भोजन/ जलपान इत्यादि की व्यवस्था जिला पूर्ति कार्यालय द्वारा की गई थी।
जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जैसे ही जिलाधिकारी से दूरभाष पर निर्देश प्राप्त होते ही प्रशासन के निर्देशन पर राहत शिविर में विपरीत परिस्थिति में दिनकर पोखरियाल और उनके सहयोगियों द्वारा कम से कम समय में राहत कर शुरू किया गया। खाद्य विभाग के पूर्ति निरीक्षक आलोक बर्थवाल सुबह ही दुर्घटना स्थल पर पहुंचते ही जिलाधिकारी के द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करते हुए राहत शिविर में लगभग 900 से 1000 से अधिक व्यक्तियों को भोजन/ जलपान इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। जिस पर सभी सहयोग सहयोग करने वाले व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया गया कि ऐसे विकट समय में उनके द्वारा अपना अमूल्य समय देकर रात दिन कार्य किया गया।
माननीय विधायक लेंसडाउन महंत दिलीप रावत और ब्लाक प्रमुख बीरोखाल, जिला पंचायत सदस्य संगीता पोखरियाल द्वारा भी प्रशासन/खाद्य विभाग की ओर से किए गए राहत/बचाव कार्य में लगे अधिकारियों/ कर्मचारियों तथा प्रभावितों को त्वरित राहत प्रदान किए जाने पर संतोष व्यक्त किया गया।
राहत शिविर में दिनकर पोखरियाल कांडा तल्ला, अनूप सुयाल, सुरजीत सिंह केदारगली, हर्षपाल पखोली, वीरेंद्र सिंह केदार गली, पूर्ति निरीक्षक रिखणीखाल आलोक बर्थवाल के साथ ही खाना बनाने में धीरेंद्र जोशी, अर्जुन सिंह, तथा महिपाल पटवाल ने सहयोग किया।