आवई मोटर मार्ग निर्माण संघर्ष समिति के द्वारा 24 नवंबर को आयोजित की जाएगी ग्राम आवई के भूमिधरों की बैठक

यमकेश्वर/ पौड़ी गढ़वाल। आवई से यमकेश्वर को जोड़े जाने हेतु यमकेश्वर आवई मोटर मार्ग निर्माण संघर्ष समिति के द्वारा ग्राम आवई के भूमिधरों की एक आवश्यक बैठक बारात घर आवई में 24 नवम्बर को प्रात:10 बजे आयोजित की गई है। संघर्ष समिति के सचिव उम्मेद सिंह नेगी ( पूर्व प्रधान आवई) द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि सीला यमकेश्वर मोटर मार्ग का विस्तारिकरण आवई से यमकेश्वर तक होना है, जिसमें प्रथम चरण में सर्वेक्षण का कार्य होना है ।
जिसमें आवई के समस्त भूमिधरों की आवश्यक बैठक बारात घर आवई में बुलाई गई है, जिसमें सभी लोग अपने विचार रखेंगे कि मोटर मार्ग का निर्माण किधर से किया जाय,उन्होंने बताया कि लगभग गाँव के सभी लोगों के घरों के पास तक मोटर मार्ग का निर्माण कराने का प्रयास किया जायेगा, ताकि लोगों को भविष्य में पानी, गैस,तथा बीमार व्यक्तियों को चिकित्सालय ले जाने,भवन निर्माण आदि कार्यों में सुविधा मिल सके। उन्होनें सभी लोगों को बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है