उत्तराखंड

बीएसएनल रुड़की ने पॉइंट से पॉइंट कम्युनिकेशन डिजिटल E10B एक्सचेंज, 2G, 3G एवं 4G रिवॉल्यूशन के बारे में दी जानकारी 

रुड़की। स्पीकर रामगौड, मंडलीय अभियंता फोंस बीएसएनल रुड़की ने पॉइंट से पॉइंट कम्युनिकेशन डिजिटल E10B एक्सचेंज, 2G, 3G एवं 4G रिवॉल्यूशन के बारे में बताया और किस तरह से वर्तमान में 100 एमबीपीएस 4G स्मार्ट सिटीज स्मार्ट एंबुलेंस स्मार्ट चौराहे एवं 5G डिजिटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से मान्यता की सेवा होगी दूसरे प्रवक्ता पूर्व उप मंडली अभियंता बीके गुप्ता ने बताया कि 50 केबीपीएस से वर्तमान में 10 जीबीएस के साथ-साथ सैटेलाइट संचार की व्यवस्था भी प्रत्येक गांव में की जा रही है शहरों में फाइबर के माध्यम से उक्त टेक्नोलॉजी पहुंचाई जा रही है।

उक्त अवसर पर मिकी डलबेरा सचिन इंस्टीट्यूशन इंजीनियर ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के संयोजक अखिलेश वर्मा द्वारा द्वारा बताया गया कि दूरसंचार एवं सूचना के क्षेत्र में डिजिटल नवाचार को अपनाकर, दूरसंचार और सूचना समाज अधिक जुड़े, समावेशी और पर्यावरण के प्रति जागरूक दुनिया को बढ़ावा देते हुए भारत मे कनेक्टिविटी, कुशल नेटवर्क, डिजिटल समाधान, डेटा एनालिटिक्स, सतत व्यवसाय मॉडल, पर्यावरण निगरानी, समावेशी विकास, साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सतत विकास जारी है। छात्र/छात्राओं को ज्ञानवर्धन के साथ-साथ ऐसे प्रोग्राम में सम्मिलित होने का प्रमाण पत्र भी जारी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *