सीएम योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे गोरखपुर, देश के सबसे बड़े ड्रोन शो में भी होंगे शामिल

सीएम योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे गोरखपुर, देश के सबसे बड़े ड्रोन शो में भी होंगे शामिल
Spread the love

उत्तर प्रदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की दोपहर बाद दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे। वह यहां काकोरी ट्रेन एक्शन के बलिदानियों की याद में आयोजित होने जा रहे देश के सबसे बड़े ड्रोन शो में शामिल होंगे।आजादी के अमृत वर्ष के कार्यक्रमों की कड़ी में यह आयोजन 19 दिसंबर की शाम पांच बजे रामगढ़ताल के सामने स्थित महंत दिग्विजयनाथ पार्क में होगा। इस दौरान 750 ड्रोन की रंग-बिरंगी आभा में जंग-ए-आजादी की गाथा जीवंत होगी।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय संस्कृति एवं विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी और प्रदेश सरकार के पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री रविवार की शाम गोरखनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद विकास कार्यों की समीक्षा भी कर सकते हैं। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सोमवार को पार्टी पदाधिकारियों से भी वह मुलाकात कर सकते हैं। निकाय चुनाव के मद्देनजर उनका यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *