परीक्षा को व्यवस्थित, शांतिपूर्ण और पारदर्शिता से संपादित कराए जाने के संबंध में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने अधिकारियों को किया निर्देशित

पौड़ी। आगामी दिनांक 18 दिसंबर 2022 (रविवार) को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा पुलिस आरक्षी, पीएसी, आईआरबी और अग्निशमन (पुरुष- महिला) परीक्षा- 2021 आयोजित की जा रही है तथा जनपद पौड़ी में इस परीक्षा को संपादित करने हेतु कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 6 केंद्र पौड़ी में, 8 केंद्र श्रीनगर में तथा 9 केंद्र कोटद्वार में बनाए गए हैं। परीक्षा को व्यवस्थित, शांतिपूर्ण और पारदर्शिता से संपादित कराए जाने के संबंध में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने तैनात जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट, फ्लाइंग स्क्वाड तथा इनविजीलेटर अधिकारियों को निर्देशित किया है कि परीक्षा की गोपनीयता और पारदर्शिता हर हाल में बनाई जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को आयोग के मानक के अनुरूप बहुत ही गंभीरता और चैतन्यता पूर्वक परीक्षा को संपादित करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा की तिथि के दिन 18 दिसंबर को सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लगाई गई तथा सभी परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे अपने प्रवेश पत्र और प्रॉपर आईडी प्रूफ के साथ समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करते समय प्रत्येक परीक्षार्थी की स्क्रीनिंग की जाएगी, साथ ही प्रॉपर वीडियोग्राफी भी की जाएगी। जिलाधिकारी ने इस बात से भी आगाह किया है कि यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की परीक्षा की नकल करने संबंधित अवांछित मैनुअल अथवा इलेक्ट्रॉनिक सांमग्री को साथ नहीं लायेगा। साथ ही परीक्षा केंद्र में शांति व्यवस्था को भंग करने अथवा परीक्षा में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास नहीं करेगा। यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा की गोपनीयता और व्यवस्था में किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न करेगा तो उस पर सुसंगत धाराओं के तहत सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।