जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने लक्ष्मणझूला कैम्प कार्यालय में राफ्टिंग की संभावनाओं और रिवर राफ्टिंग के विकास के संबंध में सम्बंधित अधिकारियों व जनपद के राफ्ट संचालकों के साथ की बैठक

पौड़ी। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 आशीष चौहान ने लक्ष्मणझूला कैम्प कार्यालय में जनपद में रिवर राफ्टिंग की संभावनाओं और रिवर राफ्टिंग के विकास के संबंध में सम्बंधित अधिकारियों व जनपद के राफ्ट संचालकों के साथ बैठक की। उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को राफ्टिंग स्थलों का डीपीआर बनाकर सिंचाई विभाग को प्रस्तुत करने के निर्देश। उन्होंने राफ्टिंग संचालकों को कहा कि जहां अन्य कार्य करने आवश्यकता होगी उसपर भी कार्य किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने आयोजित बैठक में कहा कि जनपद में राफ्टिंग होने से अन्य लोगों को भी रोजगार के अवसर प्रदान होंगे। कहा कि राफ्टिंग स्थलों को मॉडल के रूप में भी विकसित कर ऑनलाइन माध्यम से जोड़कर आमदनी बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने रिवर राफ्टिंग के नोडल अधिकारी उपजिलाधिकारी यमकेश्वर को निर्देशित किया कि स्थानीय राफ्ट संचालकों से समन्वय स्थापित कर रिवर राफ्टिंग के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए। इस दौरान रिवर राफ्टिंग के अध्यक्ष शुभम सिंघल ने जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा, जिसपर जिलाधिकारी ने निस्तारण करने का आश्वासन दिया। राफ्टिंग संचालकों ने कहा कि रिवर राफ्टिंग के लिए लिए स्थलों का चयन किया गया, जिसमे बॉम्बे घाट व फूलचट्टी शामिल हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से इन स्थलों पर शौचालय, चेंजिंग रूम, वेटिंग रूम बनाने की मांग भी की।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी यमकेश्वर स्मृता परमार, जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, तहसीलदार मनजीत सिंह, राफ्ट संचालक त्रिवेंद्र नेगी, जितेंद्र सिंह, नितिन, सोनू नेगी, नीरज नेगी, शिवम ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।