जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे ने निर्माणाधीन आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा कार्यालय का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे ने निर्माणाधीन आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा कार्यालय का किया निरीक्षण
Spread the love

पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे ने आज पॉवर हाउस के पास में निर्माणाधीन आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन भवन के तीनों तल में बने सभी कमरे, स्टोर, कक्ष तथा शौचालयों के कार्यो का अवालोकन करते हुए कार्यों के मानक के अनुसार उसका मापन भी किया। उन्होंने कार्यदाई संस्था और संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया कि स्टोर कक्ष व शौचालय में हवा (वेंटीलेशन) और रोशनी के लिए अलग से खिड़की बनाएं। साफ -सफाई करने में आसानी हो इसके लिए डक्ट के अंदर सीडी बनाएं तथा छत पर पेयजल टंकी स्थापित करते समय उसकी साफ-सफाई और सुरक्षा के लिए भी जाली लगवाना भी सुनिश्चित करें।

 

जिलाधिकारी ने आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को निर्देशित किया कि भवन में लगाए जा रहे ईंट, सीमेंट, रेत व कांक्रिट का सैंपल की जांच आईआईटी रुड़की अथवा किसी विश्वसनीय संस्था से करवाना सुनिश्चित करें तथा सैम्पलिंग रिपोर्ट संतोषजनक आने के पश्चात ही अंतिम भुगतान करें। उन्होंने संबंधित कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि गुणवत्ता के साथ तेजी से कार्य करना पूर्ण करें। इस दौरान जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. सविता रानी, कनिष्ठ अभियंता पेयजल निगम मोहित रावत सहित संबंधित कार्मिक उपस्थित थे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *