जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित नशा मुक्ति से संबंधित कार्यशाला में किया प्रतिभाग

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित नशा मुक्ति से संबंधित कार्यशाला में किया प्रतिभाग
Spread the love

पौड़ी।  जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने  राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत नशा मुक्त भारत अभियान के तहत बी0आर0 मॉडर्न पब्लिक स्कूल पौड़ी में आयोजित नशा मुक्ति से संबंधित कार्यशाला में प्रतिभाग किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई।

आयोजित कार्यशाला में पहुंचकर जिलाधिकारी डॉ0 जोगदडे ने मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य जाकर नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों के संबंध में संवाद किया।

 

जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि नशा व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और सामाजिक रुप से कमजोर बनाता है। उन्होंने कहा कि देश की युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहना चाहिए। यह प्रयास तभी सफल होगा जब युवा वर्ग/स्कूली छात्र-छात्राओं को इस अभियान में अधिक से अधिक जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को ऐसा कार्य करना चाहिए जिससे वे रोल मॉडल के रूप में आगे आ सके और छोटे उनसे प्रेरणा ले सकें।

आयोजित कार्यशाला में जिलाधिकारी ने नशीली वस्तुओं के संग्रहण, क्रय विक्रय और उपयोग न करने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति ऐसा कार्य करता है तो उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जा सकती है उन्होंने बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि नशीले पदार्थों के सेवन करने, इसे बनाने, खरीद-बिक्री करने के खिलाफ देश में जो कानून है, उसे नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 कहते हैं। उन्होंने कहा कि समझदारी की कोई आयु नहीं होती है बच्चे स्वयं अपने जीवन के निर्माणकर्ता व शिल्पकार हैं अतः ऐसे कार्य करें जिससे स्वस्थ व युवा राष्ट्र का निर्माण किया जा सके।
आयोजित कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ0 आशीष गुसाईं ने पीपीटी के माध्यम से एनडीपीएस एक्ट व नशा मुक्त भारत अभियान के संबंध में जानकारी दी।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर आकाश जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, सी0ओ0 सदर प्रेमलाल टम्टा, प्रबंधक बी0आर0 मॉडर्न पब्लिक स्कूल दामोदर प्रसाद ममगाई, स्वास्थ्य विभाग से श्वेता गुसाईं, मनमोहन पटवाल सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *