धुमाकोट में ओवरलोडिंग पर चालक का लाइसेंस सीज

धुमाकोट। यातायात नियमों का पालन करवाने व सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर धुमाकोट पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान धुमाकोट से कोटद्वार जा रही बस में यात्रि अधिक पाए जाने पर पुलिस ने रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सीज करने के साथ ही चालक का ड्राइविंग लाइसेंस सीज कर दिया है।
एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान के निर्देश पर धुमाकोट थाने की टीम ने क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर चेकिंग अभियान चलाया। थानाध्यक्ष दीपक तिवाड़ी ने बताया कि चेकिंग के दौरान 7 वाहनों का चालान करते हुए 4 हजार जुर्माना वूसला गया। 2 रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सीज करने के साथ ही धुमाकोट से कोटद्वार जा रही बस में यात्रि अधिक पाए जाने पर पुलिस ने रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सीज करने के साथ ही चालक का ड्राइविंग लाइसेंस सीज कर दिया है। उन्होंने सभी से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की है। कहा कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।