राजकीय इंटर कालेज मोहनचट्टी में “शैक्षिक सप्ताह” प्रधानाचार्य गजानन पैन्यूली के दिशा निर्देशन में सम्पन्न
पौड़ी। अध्यापकों द्वारा स्कूली बच्चों को सरलतम शिक्षा हेतु अनेकानेक प्रयोग किये गये ताकि छात्र छात्राएं नये एवं सरल तरीके से विभिन्न विषयों को समझ सके। विद्यालय में “शैक्षिक सप्ताह” के पंचम दिवस की शुरुआत गणित विषय की हुयी,जिसमें रोचक पहेलियां से गणित के प्रश्नोत्तर की शुरुआत हुई। अध्यापिका ज्योति के निर्देशन में तैयार पहेलियों में विद्यार्थियों ने खूब रुचि ली।
तत्पश्चात प्रदीप सरियाल द्वारा डिजिटल एजुकेशन के महत्त्व को विस्तार पूर्वक समझाकर महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।
शैलेन्द्र पटवाल द्वारा वृहद स्वच्छता एवं वृक्षारोपण का महत्वपूर्ण कार्यक्रम सदनवार करवाया गया।
कल्पना सरियाल द्वारा विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों पर आधारित खिलौने, चार्ट,कार्ड आदि का सराहनीय निर्माण कार्य किया गया।
एमडीएम प्रभारी मिथिलेश कुमार कान्यकुब्ज द्वारा सुनियोजित ढंग से समस्त विद्यार्थियों एवं स्टाफ के लिए तिथि भोज की व्यवस्था अत्यंत प्रशंसनीय रही। प्रधानाचार्य गजानन पैन्यूली द्वारा बच्चों को “नशामुक्ति” की शपथ देने के साथ ही सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया।