उत्तराखण्ड सतरुद्रा ट्रस्ट द्वारा मनाया गया हरेला पर्व
देहरादून। उत्तराखण्ड सतरुद्रा ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा गुनियाल गांव में अतारक्सिया रिसॉर्ट के पास हरेला पर्व का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया एवं समाज का आह्वान किया गया कि पर्यावरण के संरक्षण हेतु अधिक से अधिक पेड़ लगायें और धरती के बढते तापमान को नियंत्रित करने में अपना सहयोग दें।
यहां पर रोपित पौधों को पल्लवित करने की जिम्मेदारी रिसॉर्ट के कर्मचारियों द्वारा ली गई। इस अवसर पर ट्रस्टी विनोद बहुगुणा, अनूप बड़थ्वाल, गणेश उनियाल, डॉ लक्ष्मण सिंह बिष्ट, डॉ राकेश बलूनी, हरेंद्र सिंह असवाल, महेंद्र पाल सिंह नेगी, वीरेंद्र सिंह गुसाईं, मुकेश धूलिया एवं मंगला प्रसाद बंगवाल सपत्नीक उपस्थित रहे।