बीजीआर कैंपस पौड़ी में डीएम ने छात्र-छात्राओं को दिए आईएएस बनने के जरूरी टिप्स

बीजीआर कैंपस पौड़ी में डीएम ने छात्र-छात्राओं को दिए आईएएस बनने के जरूरी टिप्स
Spread the love

पौड़ी। गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीजीआर कैंपस पौड़ी में डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने छात्र-छात्राओं को संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारियों को लेकर जरूरी टिप्स दिये। कहा कि सही रणनीति के बूते परीक्षा को क्रैक किया जा सकता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक पौधरोपण करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान डीएम ने अपने अनुभव साझा करते हुए छात्र-छात्राओं के साथ प्रश्न-उत्तर के ओपन सेसन के माध्यम से उनके विचारों को भी सुना।

कैंपस सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने छात्र-छात्रों को यूपीएससी परीक्षा को सफलता पूर्वक निकालने के टिप्स बताये। डीएम ने कहा कि सही रणनीति व निर्धारित लक्ष्य के बूते इस परीक्षा को पास किया जा सकता है। इस दौरान डीएम डा. जोगदंडे ने एक शिक्षक की तरह छात्र छात्राओं के विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासित होकर हर लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है। इस मौके पर डीएम ने छात्र छात्राओं को अपने आस पास साफ-सफाई बरतने, प्लास्टिक कूड़े का निस्तारण करने, पौधे और वन्य जीवों का संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्मार्ट पठन-पाठन की बारीकियों को बताया। इस मौके पर डीएम ने कार्यक्रम का बेहतर संचालन करने वाले छात्र कुंज व छात्रा दीपशिखा की जमकर सराहना की।

उन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए पेंटिंग, पौधरोपण कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को एक-एक वृक्ष लगाने, उसकी नियमित देखभाल करने की अपील की। डीएम ने कहा कि छात्र-छात्राओं द्वारा 5 सौ से अधिक बीज बम बनाए गए हैं। जिन्हें जंगलों में फेंका जाएगा। कहा कि योजना रंग लाई तो आने वाले दिनों में इसका बेहतर परिणाम देखने को भी मिलेग। इस अवसर पर कैंपस के प्रो. एके डोबरियाल, प्रो. सविता बिष्ट, डा. एमसी भारती, डा. यशवंत राणा आदि शामिल थे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *