उत्तराखंड

राजकीय इंटर कॉलेज मोहन चट्टी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

यमकेश्वर। राजकीय इंटर कॉलेज मोहन चट्टी में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य राकेश चंद्र डबराल  के ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ। छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय में सदनवार भाषण एवं नाटक प्रतियोगिताएं संपन्न हुई । जिसमें तीलू रौतेली सदन ने प्रथम, श्री देव सुमन ने द्वितीय एवं माधव सिंह भंडारी सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । प्रवक्ता रसायन विज्ञान  सूक्ष्मदर्शी  ने देशभक्ति गीतों से कार्यक्रम में समा बांधा।

विद्यालय में चल रही गतिविधियों के अंतर्गत सामान्य ज्ञान के प्रति बच्चों में रुचि जगाने हेतु विद्यालय द्वारा प्रत्येक कक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी को पुरस्कृत किया गया जिसमें अंकुश बडोला कक्षा 8 एवं मोहित बेस्ट कक्षा 11 ने क्रमशः जूनियर एवं सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय का इतिहास लिखने के लिए काजल कक्षा 12 एवं मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी के रूप में चयनित छात्रा कुमारी राधिका कक्षा 8 को भी पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का मंच संचालन  मिथिलेश कुमार कान्यकुब्ज जी द्वारा किया गया। इस सुअवसर पर जलपान की संपूर्ण व्यवस्था अभिभावक संघ द्वारा की गई। इस अवसर पर पी टी ए अध्यक्ष  विनोद जुगलान , राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सतेंद्र चमोली, कलम सिंह राणा, रविंद्र सिंह बिष्ट,  देव सिंह, विनोद बिष्ट,महिमानंद भट्टकोटी सहित समस्त शिक्षकगण एवम कर्मचारीगण उपस्थित रहे। अंत में प्रधानाचार्य जी द्वारा समस्त शिक्षकों,अभिभावक संघ एवं बच्चों को धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *