व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू सिलेंडरों के दुरूपयोग को रोकने के लिए निरीक्षण टीमों का गठन किया गया
पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान के निर्देशानुसार जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देशन पर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों/होटलों में घरेलू सिलेंडरों के दुरूपयोग को रोकने हेतु क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षकों/केन्द्र प्रभारियों के नेतृत्व में निरीक्षण टीमों का गठन किया गया। जिनके द्वारा निर्धारित दिवसों पर सम्बन्धित क्षेत्रों में निरीक्षण की कार्यवाही की जायेगी।
शुक्रवार को नगर निगम श्रीनगर/श्रीकोट, नगर पालिका दुगड्डा एवं नगर पालिका पौड़ी में निरीक्षण कर चालानी कार्यवाही की गई। निरीक्षणकर्त्ता अधिकारी क्षे०खा०अधि० श्रीनगर विजय डोभाल ने क्षेत्र नगर निगम श्रीनगर/श्रीकोट में कुल 40 व्यापारिक में निरीक्षण किया गया, जिसमें घरेलू सिलेंडरों का होटल में उपयोग किए जाने पर कुल 29,900.00 रूपये के चालान किए गए। पौड़ी पालिका क्षेत्र में पूर्ति निरीक्षक शैलेन्द्र बडोला ने 11 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया, जिसमें उन्होंने धनराशि 25,300.00 का चालान किया। वहीं नगर पालिका दुगड्डा में क्षे०खा०अधि० कृष्ण चन्द्र बौठियाल द्वारा कुल 14 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया, जिसमें घरेलू सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग किए जाने पर, कुल धनराशि रूपए 6900.00 का चालान किए गए।