Tuesday, November 11, 2025
Latest:
मनोरंजन

जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ ने सिनेमाघरों में दी दस्तक, पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपये 

सिनेमाघरों में हाल ही में जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ रिलीज हुई है। बहुत से समीक्षकों ने इस फिल्म की सराहना की है। आइए जानते हैं कि होली के दिन इस  फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया।

सोशल मीडिया पर तारीफ, लेकिन कलेक्शन फीका
‘द डिप्लोमैट’ में जॉन अब्राहम के साथ सादिया खतीब और कुमुद मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्देशन शिवम नायर ने किया है। रितेश शाह की लिखी इस फिल्म में जॉन की अदाकारी की तारीफ सोशल मीडिया पर हो रही है। लोगों को जेपी सिंह का किरदार काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। हालांकि, पहले दिन इस फिल्म का कलेक्शन फीका नजर आया है।

पहले दिन हुई इतनी कमाई
फिल्म की कमाई की बात करें तो पहले दिन ‘द डिप्लोमैट’ ने धीमी शुरुआत की है। होली के दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज चार करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। जॉन जैसे सितारे को देखते हुए फिल्म के इस कलेक्शन को संतोषजनक नहीं कहा जा सकता। आने वाले दो दिन यानी शनिवार और रविवार फिल्म के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। इनसे ही ‘द डिप्लोमैट’ का टिकट खिड़की पर भविष्य तय हो सकेगा।

(साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *