अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद स्तरीय योग महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक
पौड़ी: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि योग दिवस को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करना होगा।
बैठक में बताया गया कि जनपद स्तर पर 21 जून को सुबह 6ः30 बजे जिला मुख्यालय स्थित रांसी स्टेडियम में योग दिवस का आयोजन किया जायेग। कहा कि योग महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी/कर्मचारी आयोजन स्थल पर उपस्थित रहेंगे। योग महोत्सव के सफल आयोजन हेतु उन्होंने खेल विभाग, शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में डीएफओ गढ़वाल स्वप्निल अनिरुद्ध, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 के0 एस0 नपच्याल, मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र गौड़, ईओ नगर पालिका गौरव भसीन, जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।