Tuesday, November 11, 2025
Latest:
उत्तराखंड

किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के नवनियुक्त सदस्यों ने ग्रहण किया कार्यभार

पौड़ी। जिला पर्यवेक्षण कार्यालय पौड़ी में किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 के अंतर्गत गठित किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के नवनियुक्त सदस्यों को औपचारिक रूप से कार्यभार सौंपा गया। इस अवसर पर जिला परिवीक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार की अध्यक्षता में औपचारिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी नवनियुक्त सदस्यों की उपस्थिति रही। बैठक में सदस्यों को उनके दायित्वों, कार्यदिशाओं एवं कानूनी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे वे बच्चों के हित में प्रभावी रूप से कार्य कर सकें।

जिला परिवीक्षा अधिकारी ने सभी सदस्यों को कहा कि बच्चों के संरक्षण, पुनर्वास तथा उनके साथ न्यायपूर्ण व्यवहार की दिशा में यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण दायित्व है। उन्होंने सभी सदस्यों से अपेक्षा की कि वे निष्पक्षता, संवेदनशीलता एवं उत्तरदायित्व की भावना के साथ कार्य करते हुए किशोर न्याय प्रणाली को मजबूत बनाने में अपना सक्रिय योगदान देंगे। उन्होंने सभी सदस्यों को निर्देश दिये कि जिला बाल कल्याण समिति कार्यालय व राजकीय संप्रेक्षण गृह गड़ोली में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें ताकि बोर्ड एवं समिति के निर्णय समयबद्ध और प्रभावशाली रूप से संपन्न हो सकें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी सदस्यों को शासनादेशानुसार कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 15 दिवसों के भीतर 10 रूपये के स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र एवं पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

इस अवसर पर किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य शुशील कुमार नौटियाल एवं राखी पाल और बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश चन्द्रा बिडालिया तथा सदस्य सुतालाल, सुनिल कुमार राणा, गंगोत्री नेगी, सुनीता भट्ट सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *