राजकीय इंटर कॉलेज मोहनचट्टी के नौ बच्चो का राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयन
(यमकेश्वर)पौड़ी। जिले के विकासखंड यमकेश्वर के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज मोहनचट्टी के नौ बच्चो का चयन राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उधमसिंह नगर में आयोजित 6नवम्बर से 8 नवम्बर तक राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकीय इण्टर कॉलेज मोहनचट्टी के छात्र 5 नवम्बर को प्रस्थान करेंगे।
कक्षा 8 की छात्रा राधिका नयाल 600मीटर दौड़ में,
कक्षा 9 की छात्रा आयुषी बिष्ट बाधा दौड़ में,
कक्षा 10की छात्रा निकिता बिष्ट 800मीटर दौड़ में ,
कक्षा 11की छात्रा सिया भाला फेंक में,
कक्षा 10के छात्र अंकित चक्का फेंक में,
कक्षा 11के छात्र रोहित राणा बाधा दौड़ में,
कक्षा 11के छात्र रोहन बिष्ट त्रिकूद में,
कक्षा 12 के छात्र सुमित नेगी हैमर थ्रो में,
कक्षा 12 के छात्र सचिन गोला फेंक में इन सभी बच्चो का चयन राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता लिए हुआ है। जिससे विद्यालय परिवार के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश चंद डबराल, पीटीए के अध्यक्ष विनोद जुगलान , पूर्व एसएमसी अध्यक्ष विनोद बिष्ट एसएमसी अध्यक्ष रीना देवी पूर्व प्रधान रविंद्र बिष्ट सुखपाल बिष्ट वीरेंद्र नेगी सत्येंद्र प्रसाद चमोली,प्रदीप सरियाल, श्वेताम्बर कुकरेती ,मदन कोटनाला व समस्त विद्यालय परिवार राजकीय इंटर कॉलेज मोहनचट्टी ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्रों की उज्जल भविष्य की कामना के साथ खुशी जाहिर की। व शारीरिक शिक्षक शैलेन्द्र सिंह पटवाल को धन्यवाद प्रेषित किया। पूरी क्षेत्रीय जनता व शिक्षक अभिभावक संघ की ओर से पीटीए अध्यक्ष जुगलान ने पटवाल का धन्यवाद किया। व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।