जिलाधिकारी के दिशा- निर्देशों पर वन विभाग के अधिकारियों ने खाली भूमि पर स्वत उगी भांग का किया विनिष्टिकरण

पौढ़ी। विकासखण्ड यमकेश्वर के अंतर्गत चीला रेंज के कुनाव गांव के पास वन विभाग की खाली भूमि पर स्वतः ही भांग की पौध उग गयी थी। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे के दिशा- निर्देशों पर वन विभाग के अधिकारियों, पुलिसकर्मियों तथा स्थानीय लोगों द्वारा उसका विनिष्टिकरण किया गया।
वन क्षेत्राधिकारी गोहरी रेंज मदन सिंह रावत ने कहा कि चीला रोड स्थित कुनाव गांव के पास वन विभाग की खाली भूमि पर उगे भांग की खेती/पौधों का 01 हेक्टेयर में विनिष्टिकरण किया गया है। कहा कि विनिष्टिकरण का कार्य वन कर्मी, पुलिसकर्मी तथा स्थानीय लोगों की मदद से किया गया।
उन्होंने कहा कि वन विभाग की भूमि पर स्वतः ही काफी मात्रा में भांग उग आई थी, जिसकी आगे भी विनिष्टिकरण की कार्रवाई की जा रही है। इस अवसर पर लक्ष्मण झूला थाने के पुलिसकर्मी तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे।