द हंस फांउण्डेशन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत कस्याली व बिस्सी में पेयजल स्वच्छता एवं स्वच्छता जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया

द हंस फांउण्डेशन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत कस्याली व बिस्सी में पेयजल स्वच्छता एवं स्वच्छता जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया
Spread the love

पौडी / यमकेश्वर। द हंस फाउण्डेशन द्वारा उत्तराखण्ड ही नही अपितु पूरे भारतवर्ष में विभिन्न परियोजनाओं को क्रियान्वित कर रहा है, वहीं पौडी जनपद के यमकेश्वर एवं द्वारीखाल विकासखण्ड के 56 गांवों में जल जीवन मिशन के तहत हंस जलधारा फेज-2 परियोजना को संचालित किया जा रहा है।

द हंस फांउण्डेशन द्वारा हंस जलधारा परियोजना फेज 2 के तहत न केवल प्रत्येक घरों तक पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, बल्कि क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ स्वच्छता अभियान तथा अन्य जनजागरूकता कार्यक्रमों को भी संचालित करवाया जा रहा है, तथा साथ ही क्षेत्र के चयनित गांवों को निर्मल ग्राम बनाने हेतू पहल की जा रही है। इसी क्रम में द हंस फांउण्डेशन द्वारा ग्राम पंचायत कस्याली एवं ग्राम पंचायत बिस्सी के ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति /पानी समितियों तथा ग्रामीणों के साथ विश्व पर्यावरण दिवस एवं स्वच्छता जन जागरूकता अभियान रैली निकाली गई। जन जागरूकता रैली में ग्रामीणों को स्वयं से, व अपने परिवार, गांव, मुहल्ले की साफ-सफाई एवं स्वच्छता रखने पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम में द हंस फांउण्डेशन से परियोजना इंजीनियर प्रीतम पंवार, सी0डी0एस0 जसवन्त नेगी, कम्यूनिटी आर्गेनाइजर्स नरेन्द्र धीमान, रूपनारायण कोटियाल, कल्पना पाण्डेय, सुमन पटवाल, ग्राम प्रधान देवेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान मीना देवी आशाकार्यकर्ता सरोजनी देवी कस्याली वन पंचायत सरपंच दमयन्ती देवी एवं ग्रामीणों द्वारा बढ चढकर प्रतिभाग किया।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *