पौड़ी : डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने पौधरोपण करने पर दिया जोर

पौड़ी। डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने ग्राम पंचायत कमेड़ा में हरेला कार्यक्रम के तहत स्थानीय लोगों के साथ विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया। डीएम ने कहा कि पौधरोपण में स्थानीय लोगों को अपने बच्चों के साथ मिलकर पौध रोपण करने के साथ ही पर्यावरण बचाने का प्रयास करना चाहिए। कहा कि पूरे मानसून सीजन में विभिन्न विभागों के माध्यम से पौधरोपण कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण है। आयोजित कार्यक्रम में समलौंण संस्था, वन विभाग, उद्यान विभाग, वर्ल्ड विजन संस्था द्वारा ग्राम पंचायत कमेड़ा के ग्रामीणों को अलग-अलग प्रजाति के पौधे उपलब्ध कराए और उनके साथ पौधों का रोपण भी किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बेल व नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी ने माल्टे के पौधे का रोपण किया।
डीएम ने कार्यक्रम में स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पौध लगाने को कहा, जिससे भूमिगत जल को बढ़ाया जा सके। कहा कि इस प्रकार के छोटे-छोटे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में जागरूकता लाकर पर्यावरण को स्वच्छ रखा जा सकता है। कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति हेतु वन विभाग, शिक्षा, पंचायतीराज, कृषि, उद्यान आदि विभागों की भूमिका महत्वपूर्ण है। कहा कि परिवार के हर सदस्य एक-एक पौधे लगाए व उसकी नियमित रूप से देखरेख भी करें जिससे आने वाले समय में बेहतर परिणाम देखने को मिल सकेगा। इस दौरान वन विभाग द्वारा 75, उद्यान विभाग 50 व वर्ल्ड विजन द्वारा 50 विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। वहीं डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्र कमेड़ा का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बच्चों से प्रतिदिन मिलने वाले पौष्टिक आहार की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बच्चों की लंबाई, वजन का नाप-जोख भी किया। उन्होंने बच्चों को समय-समय पर विभिन्न क्रियाकलाप भी करवाने के निर्देश आंगनबाड़ी कार्यकत्री को दिए।