उत्तराखंड

देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को किया याद

अमर उजाला एवं महाराजा अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल यूनिवर्सिटी की ओर से गढ़वाल वीरता सम्मान में बोले अतिथिगण

कोटद्वार। कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर अमर उजाला एवं महाराजा अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल यूनिवर्सिटी की ओर से कोटद्वार में गढ़वाल वीरता सम्मान 2024 का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण, कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने संयुक्त रूप से 21 शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के बच्चों ने देशभक्ति भावना से ओतप्रोत कार्यक्रमों से आकर्षण की छठा बिखेरी।

गुरुवार को नगर निगम प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, विशिष्ट अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, महाराजा अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल यूनिवर्सिटी के चेयरमैन शिवकुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस पर अमर उजाला का यह प्रयास सराहनीय है। बलिदानियों के परिजनों को जितना भी सम्मान दिया जाए, वह कम है। उत्तराखंड सरकार ने भी बलिदानियों के परिजनों के लिए कई अनुकरणीय कार्य किए हैं। वीर चक्र, अशोक चक्र, वार-टू-सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल की राशि बढ़ाने के साथ ही सरकार ने शहीद सैनिक के परिवार के एक सदस्य को रोजगार, चक्र श्रृंखला के वीरता पदक धारकों को राज्य के परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा और द्वितीय विश्व युद्ध अनुदान में वृद्धि की है।

विशिष्ट अतिथि विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले बलिदानियों की चौखट की मिट्टी हमारे मस्तक की शोभा बढ़ा देती है। ऐसी मांओं की कोख धन्य है, जिन्होंने अपने बच्चों को देश की रक्षा में कुर्बान कर दिया।
सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ओमप्रकाश फरस्वाण ने गीता के श्लोक, महाकवि जयशंकर प्रसाद की पंक्तियों को दोहराते हुए कारगिल विजय दिवस की शौर्य गाथा सुनाई। महाराजा अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल यूनिवर्सिटी के चेयरमैन शिवकुमार गुप्ता ने जवानों के साथ ही देश को समृद्ध बनाने वाले किसानों के सम्मान में भी कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता बताई। भाजपा जिलाध्यक्ष बीरेंद्र रावत ने आयोजन की सराहना की। डाॅ. पद्मेश बुड़ाकोटी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों के परिजनों के अलावा एसडीएम सोहन सिंह सैनी सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, जनप्रतिनधि उपस्थित रहे।
राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।

शहीदों के परिजन हुए सम्मानित

शहीद चंदन सिंह रावत की पुत्रवधु पिंकी रावत

शहीद भरत सिंह की माता सतेश्वरी देवी

शहीद मातवर सिंह रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत

शहीद भूपेंद्र सिंह की माता भारती देवी

शहीद सुशील चंद्र की पत्नी मीनाक्षी देवी

शहीद मंदीप सिंह रावत की मां सूमा देवी

शहीद चंद्रमोहन सिंह की पत्नी शांता देवी

शहीद वचन सिंह की भांजी नविता

शहीद दलवीर सिंह की पत्नी बिंदी देवी

शहीद ललित किशोर की माता गंगोत्री देवी

शहीद बंशी प्रसाद की पत्नी चित्रा देवी

शहीद शिव सिंह के परिजन कमल नेगी

शहीद मदन सिंह की पत्नी जीना देवी

शहीद भरोसा लाल की पत्नी सावित्री देवी

शहीद मंगत सिंह भंडारी के परिजन राजेंद्र रावत

शहीद हरेंद्र सिंह के पिता ठाकुर नेगी

शहीद मुकेश बिष्ट की मौसी डॉ. उमा रावत

शहीद हरि सिंह की पत्नी रामचंद्री देवी

शहीद भागचंद्र सिंह रावत के पुत्र बीरेंद्र रावत

शहीद हरिदर्शन सिंह नेगी की पत्नी रश्मि नेगी

शहीद हुकम सिंह रावत की पत्नी गंगोत्री देवी

दिखाई दी देशभक्ति भावना की झलक

स्वाभिमान न्यास झंडीचौड़ योग टीम की योग शिक्षिका रजनी अग्रवाल के नेतृत्व में हिमांशु, प्रियांशु, सागर, साहिल, गणेश, दक्ष, अभय, जितेंद्र, वरुण ने हैरतंगेज योग क्रियाएं करते हुए तिरंगा लहराया। आदर्श विद्या निकेतन हल्दूखाता की शिक्षिका रेनू कोटला, प्रशिक्षक अमरदेव की देखरेख में रितिका, दीया, वाणी, इशिका, सताक्षी, सूक्ति, प्रियांशी, अंशिका, आयुषी, शिवांगी, प्राची, अंजलि, ज्योति, अवंतिका, आशिता, परी, अनुष्का, सृष्टि, वैष्णवी, कविता, सलोनी, निकिता, कृतिका ने मनमोहक बैंड धुन से भावविभोर किया। जीआईसी कोटद्वार की छात्राओं अमीषा, सुरभि, जाह्नवी, अर्चना, हर्षिता आदि ने जरा याद करो कुर्बानी… गीत से शहीदों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी।

आयोजन में सहभागी बनीं संस्थाएं

श्रीमती मंजीरा देवी विश्वविद्यालय, एवीएन पब्लिक स्कूल, होटल जिम कार्बेट पेराडाइज, एसकेजी प्रोड्क्ट, यूनिकस एकेडमी, होटल कार्बेट
कल्चर्स, टूरिस्ट स्वीट्स, के होटल, सिडकुल निर्माता संघ, श्री सिद्धबली मंदिर समिति, सिद्धबली बाबा स्वीट्स।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *