जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई मुख्यमंत्री की घोषणा से संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई मुख्यमंत्री की घोषणा से संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
Spread the love

पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री की घोषणा से संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में 12 वां वृत लोक निर्माण विभाग पौड़ी, लोक निर्माण खंड पौड़ी, श्रीनगर, पाबौ, बैंजरों, लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड पौड़ी व लैंसडाउन से सड़क निर्माण कार्यों से संबंधित कार्याे की प्रगति, नगर निगम कोटद्वार, नगर पालिका पौड़ी, श्रीनगर व दुगड्डा से संबंधित कार्यों, जल संस्थान पौड़ी व कोटद्वार पेयजल निगम, शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग, युवा कल्याण विभाग, खेल विभाग इत्यादि विभागों से मा0 मुख्यमंत्री की घोषणा से संबंधित योजनाओं की प्रगति की आख्या प्राप्त की।

जिलाधिकारी ने  मुख्यमंत्री से संबंधित योजनाओं की प्रगति को और तीव्र गति से बढ़ाने के लिए विभिन्न विभागों को आपसी समन्वय से भूमि हस्तांतरण के साथ-साथ अन्य सभी छोटे-बड़े मुद्दों का समाधान करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि जो विभाग कार्य भूमि हस्तांतरण की वजह से लंबित है उनको प्राथमिकता में लेते हुए तत्काल भूमि हस्तांतरण से संबंधित प्रकरणों का समाधान करें। कहा की भूमि हस्तांतरण से यदि कोई मामला ज्यादा समय से लंबित है उसका दो-तीन दिन में निस्तारित करवाएं, जिससे विकास कार्यों को अधिक तेजी मिले।

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति बढ़ाने के लिए वन विभाग के समन्वय से भूमि हस्तांतरण प्रकरणों को तथा राजस्व विभाग और संबंधित अन्य संस्थानों से इस संबंध में जो भी कार्यवाही की जानी है तेजी से करें। साथ ही शासन स्तर पर जो मामले प्रस्तुत किए जाने हैं उनको भी गंभीरता से और तत्परता से प्रस्तुत करते हुए उसका निराकरण कराएं। उन्होंने संबंधित पटल सहायक को सभी विभागों से विकास कार्याे से संबंधित कार्यों का अलग-अलग विवरण व जो कार्य निर्धारित समय से पहले समाप्त हो सकते हैं, जो निर्धारित समय में ही पूर्ण होंगे तथा जिन में अधिक समय अपेक्षित है उनका अलग-अलग विवरण देने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में  मुख्यमंत्री की विकास कार्यों की घोषणाओं की प्रगति संतोषजनक है, लेकिन इनकी प्रगति को और तेज किया जा सकता है। जिलाधिकारी संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि थलीसैंण के अंतर्गत चुठानी-इज्जर मोटर मार्ग, पैठाणी-भरीक मोटर मार्ग की वन भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही 15 दिन के भीतर पूर्ण करें। साथ ही उन्होंने लोनिवि को निर्देशित किया कि उफरेखाल-भतपांव-गाड़-खर्क-भराड़ीधार मोटर मार्ग की डिजिटल मैपिंग करें। वहीं उन्होंने सिंचाई विभाग को नगर निगम कोटद्वार में सिंचाई नहर व गुल संबंधित की योजना तत्काल तैयार कर शासन को प्रेषित करने तथा सतपुली व बीरोंखाल झील निर्माण संबंधी घोषणाओं के संबंध में तत्काल पर्यटन विभाग से निरीक्षण कर कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान, अधीक्षण अभियंता लोनिवि पी0एस0 बृजवाल, अधीक्षण अभियंता पेयजल संजय सिंह, अधीक्षण अभियंता जल संस्थान संजय सैनी, मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ0 आनंद भारद्वाज, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड पौड़ी डी0के0 नौटियाल, लैंसडाउन पीएस बिष्ट, जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *