जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जनपद की विभिन्न तहसीलों में विविध देयों की राजस्व वसूली के संबंध में वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जनपद की विभिन्न तहसीलों में विविध देयों की राजस्व वसूली के संबंध में वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक
Spread the love

पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में जनपद की विभिन्न तहसीलों में विविध देयों की राजस्व वसूली के संबंध में वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

जिलाधिकारी ने तहसीलवार राजस्व संग्रह अमीनों के विविध देयों की वसूली के कार्यों की प्रगति का विवरण प्राप्त किया तथा जिन कार्मिकों की राजस्व वसूली 50 प्रतिशत से नीचे रही तथा जबतक उनकी प्रगति संतोषजनक नहीं हो जाती तब तक उनका वेतन आहरित न करने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये।

उन्होंने निर्देशित किया कि अगली पाक्षिक राजस्व वसूली रिपोर्ट तक संतोषजनक राजस्व वसूली करना सुनिश्चित करें तथा जो राजस्व संग्रह अमीन वसूली की प्रगति संतोषजनक नहीं कर पायेंगे तो संबंधित कार्मिक पर विभागीय कार्यवाही करने की भी चेतावनी दी।
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों व तहसीलदारों को विविध देयों की वसूली की प्रगति बढ़ाने के लिए नियमानुसार अपने स्तर पर समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिये, जिसमें विभिन्न कार्मिकों की जिम्मेदारी तय करने की भी बात कही।

जनपद में कुल 10 संग्रह अमीन की विविध देयों की वसूली में प्रगति 50 प्रतिशत से कम रही। तहसील पौड़ी में सब्बल सिंह, बीरेंद्र सिंह, संतोष उनियाल, अरविंद ममगांई, तेजपाल सिंह, नन्दलाल शाह, रविन्द्र कुमार और शभुप्रसाद। तहसील थलीसैंण से महिपाल सिंह रावत तथा तहसील धुमाकोट से जितेंद्र सिंह बिष्ट राजस्व संग्रह अमीन की प्रगति 50 प्रतिशत से कम रही।

वर्चुअल बैठक में तहसील सतपुली संदीप कुमार, तहसीलदार कोटद्वार विकास अवस्थी सहित संबंधित कार्मिक वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े थे तथा एनआईसी सभागार से वरिष्ट प्रशासनिक अधिकारी अजीत रावत और सहायक मुख्य राजस्व लेखाकार इमरान हुसैन उपस्थित रहे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *