उत्तराखंड

श्री गंगा सलाण जन कल्याण समिति ने शहीदों की स्मृति में किया वृक्षारोपण

ऋषिकेश। श्री गंगा सलाण जन कल्याण समिति वीरभद्र ऋषिकेश की ओर से शहीदों की चिरस्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय बापूग्राम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में शहीदों की पावन स्मृति में पूर्व पार्षद श्रीमती सुन्दरी कण्डवाल, समिति के संरक्षक डाo शशि कण्डवाल, संस्थाध्यक्ष अरुण केष्टवाल के कर कमलों से वृक्षारोपण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। संस्था के बृक्षारोपण कार्यक्रम में पूर्व पार्षद सुन्दरी कण्डवाल एवं विद्यालय परिवार का अप्रतीम सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया, विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजाति औषधीय, छायादार, फलदार व लता वाले पौधे रोपित किये गये। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

डाo शशि कण्डवाल पर्यावरण संरक्षण संवर्द्धन वन्य जीव जन्तु सुरक्षा हेतु प्रकृति की रक्षा के लिए वृक्षारोपण पर बल दिया, उन्होंने मत्स्य पुराण का उदाहरण देते हुए कहा कि,दश कूप समा वापी दस वापी समो हद:,दश हद सम: पुत्रो, दस पुत्र समो दुय। हमें अगर पृथ्वीलोक की वास्तविक रक्षा करनी है तो पौधों की रक्षा का वचन लेना होगा। कार्यक्रम में विशेष सहयोगी व संयोजिका श्रीमती सुन्दरी कण्डवाल ने नई पीढ़ी से कहा कि आज सम्पूर्ण मानव जाति तथा सभी प्राणी खतरे में है। हमें हरेला पर्व पर देश के शहीदों, अपने पूर्वजों और महान संतों के नाम पर वृक्षारोपण करना चाहिए। हमें जन्मदिन, विवाह की वर्ष गांठ पर और मां के नाम पर एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। संस्थाध्यक्ष अरुण केष्टवाल ने सभी समाज सेवियों, गणमान्य अतिथियों, बच्चों एवं विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि मात्र वृक्षारोपण करना ही सम्पूर्ण नहीं है बल्कि हमें रोपित किये गये पेड़ों की देखभाल करना आवश्यक है।

कार्यक्रम में केoपीo कण्डवाल, नरेन्द्र जुगरान, बीo सी o ग्वाड़ी, जयपाल नेगी, संजीव जुगरान, शशि राणा, सुल्तान सिंह चौहान, आनंद प्रकाश ग्वाड़ी, के अलावा, अंशिका नेगी, दीपा, विवेक, प्रवीण, ऋषिराज, आलोक, आयुष, राजा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन समिति के महासचिव सुधाकर थपलियाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *