जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज थलीसैंण तहसील परिसर में आयोजन किया गया तहसील दिवस

पौड़ी। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज थलीसैंण तहसील परिसर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 15 दर्ज शिकायतों में अधिकतर लोक निर्माण विभाग, पेयजल निगम, ग्राम्य विकास, जल संस्थान और नगर पंचायत की शिकायत रही। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन प्रकरणों में उनके द्वारा निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं उनका साथ साथ फील्ड निरीक्षण करते हुए अनुपालन आख्या भी उपलब्ध कराएं। साथ ही उन्होंने समस्त विभागों से कहा कि समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें, जिससे विकास कार्यों में तेजी आ सके। उन्होंने समस्त विभागों को निर्देशित किया कि आपदा से क्षतिग्रस्त हुई योजनाओं का विवरण तत्काल प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें, जिससे उनके सुधारीकरण के संबंध में शासन को अनुमोदन हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया जा सके।
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूर्ण तैयारियों के साथ बैठक में आएं, उपस्थित लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दें तथा जो भी दूसरे विभागों से जुड़े हुए अंतर्विभागिय मुद्द्दे होते हैं उनको भी साझा करें। उन्होंने निर्देशित किया कि तहसील दिवस व बीडीसी बैठकों के पश्चात अपने क्षेत्रीय कार्यालयों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें तथा उसकी रिपोर्ट से भी अवगत कराएं। इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा कि 1 सितंबर से 15 सितंबर तक विभिन्न तेहसीलों में चले सुशासन पखवाड़े के तहत जनपद के समस्त तहसीलों में 3 हजार से अधिक वादों का निस्तारण किया गया। इसके बाद थलीसैण तहसील में पूर्व का एक भी प्रकरण वर्तमान में लंबित नहीं है। इस दौरान समस्त अधिकारियों ने अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी। तहसील दिवस के समापन अवसर पर जिलाधिकारी ने सिंगल यूज प्लास्टिक की शपथ भी दिलाई।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे ने भी सभी विभागों को जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने, फील्ड विजिट की अनुपालन आख्या उपलब्ध करवाने तथा विभिन्न कार्यों का संपादन पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अजयबीर सिंह, मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज, तहसीलदार यशबीर सिंह, समाज कल्याण अधिकारी धनंजय लिंगवाल, लोनिवि अधिशासी अभियंता पाबौ केएस नेगी, पीडी स्वजल दीपक रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।