जिला पूर्ति अधिकारी ने विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण
पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के निर्देशन पर कांवड़ मेले के दृष्टिगत जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने लक्ष्मणझूला के अंतर्गत विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने होटल स्वामियों को होटलों में खानपान की रेट लिस्ट, व्यवसायिक गैस सिलेंडर लगाने के निर्देश दिए।
सोमवार को जिला पूर्ति अधिकारी ने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के स्वामियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अनिवार्य रूप से होटलों में रेटलिस्ट, साफ सफाई ओर 19 व 5 किलो (नीले रंग के) के व्यवसायिक सिलेंडरों का उपयोग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि इसके बावजूद किसी भी द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लक्ष्मण झूला के अंतर्गत जानकी पुल से बाघखाल तक निरीक्षण किया।
इस मौके पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एमएल वर्मा, पूर्ति निरीक्षक ज्योति नेगी, दिव्या मुखिया व भूपेंद्र बिष्ट सहित अन्य उपस्थित थे।