उत्तराखंड क्रांति दल के केन्द्रीय संरक्षक डॉक्टर शक्तिशैल कपरवाण को उनके जन्म दिवस पर यूकेडी कार्यकर्ताओं ने मालाएं पहनाकर किया सम्मानित
कोटद्वार। उत्तराखंड क्रांति दल के केन्द्रीय संरक्षक डॉक्टर शक्तिशैल कपरवाण को उनके 67 वें जन्म दिवस पर यूकेडी कार्यकर्ताओं द्वारा उनको फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया तथा अयोध्या में हाल ही में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की गयी मूर्ति का चित्र डॉ शक्तिशैल कपरवाण को भेंट किया गया। इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारियों ने डॉक्टर कपरवाण के उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाने में तथा जन समस्याओं की निराकरण हेतु किए गए संघर्ष के योगदान की सराहना की तथा उनके पद चिन्हों पर चलने का व्रत लिया ।
डॉक्टर कपरवाण के 67 वें जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में “”उत्तराखंड के युवाओं की समस्या और समाधान”” विषय पर कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए ।यूकेडी के नेता डॉक्टर शक्तिशैल कपरवाण ने कहा कि मूल निवास 1950 ,भू कानून को लागू करके उत्तराखंड में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे । उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में उद्योगों की स्थापना के लिए वन कानून में परिवर्तन करना पड़ेगा।
केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में रोजगार मूलक योजनाओं का निर्माण होना चाहिए। केंद्रीय महामंत्री सत्य प्रकाश भारद्वाज ने कहा कि तीर्थाटन और पर्यटन का विकास करके उत्तराखंड में रोजगार के दरवाजे खुलेंगे। अध्यक्षता करते हुए पुष्कर सिंह रावत ने कहा कि युवाओं की समस्यायों के समाधान हेतु सरकार पर दबाव बनाने के लिए आन्दोलनात्मक कदम उठाए जाने चाहिए।
केन्द्रीय उपाध्यक्ष जगदीपक सिंह रावत ने कहा कि कण्वाश्रम का विकास करने से कोटद्वार ,भावर में युवाओं के लिए रोजगार के अधिक ऑप्शन खुलेंगे।
संचालक प्रवेश चंद्र नवानी ने कहा कि युवाओं में बढ़ता हुआ नशा समाज के लिए ख़तरनाक है। नशा मुक्ति के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाने की आवश्यकता है। केंद्रीय संगठन मंत्री हरीश द्विवेदी ने कहा कि युवाओं को अधिक संख्या में तकनीकी प्रशिक्षण दिए जाने की आवश्यकता है। महानगर उपाध्यक्ष राजेंद्र पंत ने कहा कि युवाओं के लिए केंद्र और राज्य स्तरीय सरकारी सेवाओं के लिए निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने चाहिए । सांगठनिक जिला कोटद्वार के अध्यक्ष मुकेश बड़थ्वाल ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर रोजगार योजनाओं को खोलकर बेरोजगारी दूर जा सकती है ।
भारत मोहन काला ने सुझाव दिया कि ग्रोथ सेंटर में अधिक उद्योग खोलकर बेरोजगारी दूर की जा सकती है। कार्य क्रम को सफल करने वालों में महेंद्र सिंह रावत, जगदीपक सिंह रावत, सत्य प्रकाश भारद्वाज, प्रवेश चंद्र नवानी, हरीश द्विवेदी, , मुकेश बड़थ्वाल,राजेंद्र प्रसाद पंत, सर्वेंद्र काला, भारत मोहन काला, सतपाल नेगी, मेहरबान सिंह नेगी सम्मिलित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुष्कर सिंह रावत ने की। व संचालन प्रवेश चंद्र नवानी ने किया।