मनीषा चौहान के भारतीय महिला हॉकी टीम में चयन होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर
हरिद्वार। भारतीय महिला हॉकी टीम में हरिद्वार के श्यामपुर निवासी मनीषा चौहान का चयन होने पर क्षेत्र मे खुशी की लहर दौड़ गई। दो मई की हॉकी इंडिया बोर्ड द्वारा भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की गई जिसमें उत्तराखण्ड राज्य की ओर से हरिद्वार की मनीषा चौहान् को सम्मलित किया गया। जल्द ही भारतीय महिला हॉकी टीम एफ आई एच प्रो लीग खेलने बेल्ज़ियम और इंग्लैंड जाएगी। मनीषा चौहान का जन्म सन 1999 में हरिद्वार के श्यामपुर में हुआ की मनीषा के पिता ज्ञान सिंह बी एस एफ में सेवारत रहे जोकि हाल ही में सेवानिवृत हो घर लौटे है। मनीषा चौहान् के परिवार को दौहरी खुशी मिली है। मनीषा ने श्रीराम विद्या मंदिर श्यामपुर मे शिक्षा के दौरान स्कूल की ओर से हॉकी खेलना शुरु किया । सीबी एस ई द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया और बेस्ट ऑफ प्लेयर ख़िताब जीता। और 2016 में जूनियर वुमन नेशनल प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड की टीम में कप्तान के रूप मे प्रतिभाग किया।
मनीषा , 2018 में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस दिल्ली के लिए चयनित हुई। 2019 में केन्या और बांगला देश में खेलने गई। 2020 में आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी और फर्स्ट खेलो इंडिया में प्रतिभाग किया। और 2021 में फर्स्ट हॉकी इंडिया सीनियर वूमन इंटर डिपार्टमेंट नेशनल चेम्पियनशिप् में कप्तान और बेस्ट मिडफील्डर का आवार्ड जीता। हाल ही में पुणे मे आयोजित 14वी हॉकी इंडिया सीनियर वुमन नेशनल चेम्पियनशिप 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता।
जिसमें अच्छे प्रदर्शन के चलते मनीषा ने हॉकी इंडिया सीनियर वुमन नेशनल टीम में जगह बनाई। मनीषा चौहान का चयन भारतीय महिला हॉकी टीम में होने से उत्तराखण्ड प्रदेश के साथ हरिद्वार जनपद का भी गौरव बढ़ा है। उनके गाँव श्यामपुर और विद्यालयश्रीराम विद्यामंदिर में जश्न मनाया गया। श्रीराम विद्यामंदिर के प्रबंधक राजीव भल्ला, सदानंद , प्रधानाचार्य बबिता अग्रवाल श्रीनिवास सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने मनीषा की इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी ।