विश्व दूर संचार एवं सूचना दिवस का आयोजन
रुड़की। विश्व दूर संचार तथा सूचना दिवस का आयोजन भव्य रूप में होगा कार्यक्रम के समन्वय अखिलेश वर्मा ने बताया कि इस वर्ष विश्व दूरसंचार एवं सूचना दिवस का आयोजन 17 मई 2024 को प्रातः 11 बजे कन्हैया लाल पॉलिटेक्निक रुड़की में इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) रुड़की स्थानीय केंद्र, रुड़की द्वारा आयोजित किया जाएगा।
वक्ताओं में मंडल अभियंता टेलीफोन श्रीराम गौड़ बीएसएनएल रुड़की और पूर्व परियोजना प्रबंधक डिजिटल इंडिया बीबीएनएल बीके गुप्ता मौजूद रहेंगे। समारोह में प्राचार्य यतीन्द्र गुप्ता, संकाय और छात्र भी मौजूद रहेंगे।इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) रुड़की के अध्यक्ष प्रो. कमल जैन, आईआईटी रुड़की, मानद सचिव अभियंता मिकी दलबेहरा इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के सभी संकायों, सदस्यों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।