जनपद की सभी 06 विधानसभाओं की 764 पोलिंग पार्टियां हुई रवाना
बीते दिन बुधवार को 181 पोलिंग पार्टी हुई थी रवाना
पौड़ी। लोकसभा निर्वाचन हेतु 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए पौड़ी जनपद की 764 पोलिंग पार्टी रवाना हो गयी हैं । जबकि बीते दिन 17 अप्रैल को दूरस्थ क्षेत्र की 181 पोलिंग पार्टी रवाना हुई थी। गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पौड़ी जिले की 06 विधानसभा सीट शामिल हैं। 03 विधानसभा (पौड़ी, श्रीनगर व चौबट्टाखाल) कंडोलिया खेल मैदान पौड़ी व 03 विधानसभा पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार ( कोटद्वार, यमकेश्वर व लेंसडाउन) से पोलिंग पार्टी रवाना हुई।
जनपद में मतदान के लिए 945 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने समस्त मतदान कार्मिकों को अपने-अपने मतदेय स्थल पर पहुंचते ही सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समस्त कार्मिकों को कहा कि ईवीएम मशीन सुरक्षित ढंग से ले जाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया प्रारंभ निर्धारित समय के अनुरूप करें। उन्होंने समस्त मतदान कार्मिकों को निष्पक्ष, पारदर्शिता व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने को भी कहा। उन्होंने यह भी कहा कि किसी पोलिंग बूथ पर कोई दिक्कत होती है तो उसकी सूचना तत्काल उपलब्ध कराएं।
गुरूवार को पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दूसरे दिन कंडोलिया मैदान पौड़ी से विधानसभा श्रीनगर 132, चौबट्टाखाल की 120 व पौड़ी की 161 पोलिंग पार्टी रवाना हुई । जबकि पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार से यमकेश्वर 168, लैंसडाउन 51 व कोटद्वार की 132 पोलिंग पार्टी रवाना हुई। कोटद्वार में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय की देखरेख में विधानसभा कोटद्वार, यमकेश्वर व लेंसडौन की पोलिंग पार्टी रवाना हुई। उन्होंने संबंधित मतदान कार्मिकों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न करवाने को कहा।