भारतीय वायु सेना ने जनपद में चलाया प्रेरक अभियान
पौड़ी। भारतीय वायु सेना के रिक्रूटमेंट केंद्र (संख्या नम्बर 2) रेस कोर्स नई दिल्ली से आई टीम पौड़ी गढ़वाल पहुंची। टीम पौड़ी और निकटवर्ती क्षेत्रों के विभिन्न राजकीय इण्टर कॉलेजो और सरकारी पोलटेक्निक संस्थानों में पहुंचकर 30 अप्रैल से 04 मई तक वायु सेना प्रेरक अभियान चलायेगी। टीम अग्निवीर कैडर भर्ती और ऑफिसर कैडर भर्ती आवश्यक प्रक्रियाओं जैसे कि शैक्षणिक योग्यताऐं, शारीरिक मापदण्ड, चिकित्सा परिक्षण और परीक्षाऐं कितनें चरणों में होती है इन सभी का विधिवत रूप से कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को अवगत करायेगी।
सार्जेंट दीपक केशरी के नेतृत्व में टीम ने आज पहले दिन जिले के तीन राजकीय इण्टर कालेजों रा0इ0का0 क्यार्क (पौड़ी), रा0इ0का0 देहलचौरी (कोट) और रा0इ0का0 श्रीनगर (खिर्सू) के छात्र-छात्राओं को सभी जानकारी देते हुए उनमें देशभक्ति का जज्बा भरकर देश सेवा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि सेवा के दौरान मिलने वाली सुविधाएं और सेवा के चार साल बाद जो 75 प्रतिशत अग्निवीर वापस जायेगे और उन्हें किस प्रकार का घोषित आरक्षण और अन्य लाभ मिलेगें।
इस दौरान सार्जेंट संजय कुण्डु, दुष्यंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आये अधिकारी, कर्मचारी व विद्यालयों के प्रधानाचार्य/शिक्षक उपस्थित रहे।