राँसी स्टेडियम में खेल विभाग के फुटसल का आयोजन किया गया
पौड़ी। मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत देर सायें को राँसी स्टेडियम में खेल विभाग के फुटसल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन पर क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलाम द्वारा प्रतिभागी खिलाड़ियों को मतदान की शपथ दिलाई ट्रैक सूट(स्वीप प्रिंटेड जर्सी व हाफ निक्कर) वितरित किये गए। फुटसल में प्रैक्टिसनर युवाओं व अधिकारियों/कर्मचारियों के बीच हुए मैच में टीम ए(प्रैक्टिसनर) ने टीम बी (अधिकारी/कर्मचारी) को 2-1 से शिकस्त दी।
पुतसल के आयोजन का उद्देश्य खेल के माध्यम से मतदाता जारूकता संदेश दिया गया। जिसमें प्रतिभागी खिलाड़ियों व दर्शकों द्वारा निष्पक्ष व बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने व करवाने की शपथ ली गई। इस अवसर पर अति.जि. सू. अधिकारी सुनील तोमर, पत्रकार कुलदीप बिष्ट, खेल विभाग के प्रशानिक अधिकारी व कोच सहित राँसी में प्रैक्टिस हेतु आने वाले युवा मौजूद थे।