मेहंदी और रंगोली बनाकर मतदान की अपील
पौड़ी। लोक सभा चुनाव के मद्देनजर चल रहे मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत जनपद के विभिन्न स्थानों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर सक्रियता से चुनावों में भागीदारी की अपील की गई।
मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी के लिए विधान सभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के अंर्तगत जनता इंटर कॉलेज सुरखेत में चुनाव का पर्व देश का गर्व थीम के तहत भावी मतदाताओं का मतदान की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा छात्राओं मेहंदी और रंगोली बनाकर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने का आह्वान किया। इसके अलावा विकासखंड दुगड्डा, कोटद्वार के काशीरामपुर तल्ला, नौगांव, व मुरान्यू आदि गांवों में मतदान की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों ने भी जन जागरुकता अभियान चलाया।