लोकतंत्र के पर्व को शान्तिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से मनाये जाने को लेकर निर्वाचन आयोग प्रतिबद्ध- प्रेक्षक पीयुष समारिया
पौड़ी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पंन कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षको की तैनाती की गयी है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गढ़वाल लोकसभा संसदीय क्षेत्र हेतु तैनात प्रेक्षक पीयूष समारिया द्वारा जनपद पौड़ी के विकासखण्ड खिर्सू के अन्तर्गत बूथ संख्या-129 राजकीय इण्टर कालेज खिर्सू का निरीक्षण कर मूलभूत व मानकानुसार आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया गया।
प्रेक्षक द्वारा बूथ पर विद्युत, पेयजल, शौचालय व रैम्प इत्यादि मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किये जाने पर सभी आवश्यक सुविधाएं दुरुस्थ पायी गयी। उन्होने बूथ लेवल ऑफिसर्स से कहा कि बूथ पर पादरर्शी व निष्पक्ष मतदान हो इस हेतु निर्वाचन सम्बंधी दिशा-निर्देशों का आक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करें। मौके पर बीएलओ बीना देवी, लाईजन ऑफिसर अरविंद मिश्रा आदि उपस्थित थे।