उत्तराखंड

तारामण्डल और माउण्टेन म्यूजियम की भूमि पूजन करते हुए आधारशीला रखी गयी

पौड़ी। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार सतपाल महाराज द्वारा स्थानीय लोगों की उपस्थिति में रांसी स्टेडियम में तारामण्डल और माउण्टेन म्यूजियम का भूमि पूजन करते हुए आधारशीला रखी गयी। सर्वप्रथम रांसी स्टेडियम में शहीद राइफलमैन जसवंत सिंह रावत की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए उनकों श्रद्धांजलि दी गयी। तत्पश्चात तारामण्डल व माउण्टेन म्यूजियम का भूमि पूजन कार्य संपन्न किया और संबंधित अधिकारियों से तारामण्डल और माउण्टेन म्यूजियम प्रोजेक्ट के प्रगति की जानकारी लेते हुए इसके निर्माण से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने को कहा। इसके पश्चात कंडोलिया मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए सभी के खुशहाली की कामना की गयी।

तारामण्डल और माउण्टेन म्यूजियम मूल रूप से पर्यटन विभाग की योजना है। लोक निर्माण विभाग इसकी कार्यदायी संस्था है तथा वन विभाग व स्थानीय वन पंचायत के समन्वय से इसको आकार में लाया जायेगा। यह परियोजना मूलरूप से 20.98 करोड़ रूपये की लागत से तैयार होनी है तथा भविष्य में आवश्यकता के अनुरूप धनराशि में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस परियोजना को सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है तथा शीघ्र ही निर्माण संबंधित अन्य औपचारिक्ताएं प्रारंभ की जायेगी।

इसके पश्चात रामलीला मैदान में मुख्य कार्यक्रम स्थल पर माननीय राज्यसभा सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि इस परियोजना के आकार लेने के पश्चात संपूर्ण गढ़वाल क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। खगोल प्रेमियों के लिए यह आकर्षक स्थल बनकर उभरेगा। विद्यार्थियों के लिए भी जिज्ञासा का केंद्र बनेगा तथा इन सबसे इस क्षेत्र की आर्थिकी में बड़ा सकारात्मक बदलाव आयेगा। उन्होंने कहा कि परियोजना को पूर्ण करने के लिए किसी भी प्रकार से धनराशि की कमी नहीं होने दी जायेगी।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि तारामण्डल और माउण्टेन म्यूजियम के साथ-साथ एक बड़ी लाइब्रेरी और मल्टी परपज हॉल भी निर्मित होगा। इसके लिए भूमि का हस्तांतरण भी हो चुका है। यह चारधाम यात्रियों को आकर्षित करने का बड़ा माध्यम बनेगा।

स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने अपने संबोधन में कहा कि तारामण्डल और माउण्टेन म्यूजियम बनने से आज का यह दिन जनपद के लिए एक ऐतिहासिक दिन है तथा इस परियोजना से पर्यटक को पंख लगेंगे जिससे स्थानीय क्षेत्रवासियों की आर्थिकी मजबूत होगी।
इस दौरान अतिथियों द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन भी किया।

इस दौरान विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी व रूद्रप्रयाग भरत चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, पूर्व विधायक मुकेश कोहली व शैलेन्द्र रावत, राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अण्थवाल, जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान सहित संबंधित लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *