उत्तराखंड क्रांति दल में शिब्बूनगर स्थित कार्यालय में मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व दिवस पर यूकेडी की बैठक हुई
कोटद्वार। बैठक में यूकेडी के संरक्षक एवं मार्गदर्शक बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. शक्तिशैल कपरवाण ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे मात्र चुनावी घोषणा न करें । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उन्हीं योजनाओं की घोषणा करें जिनकी वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी हो और कार्यदायी संस्थाओं के खातों में धनराशि आवंटित हो चुकी हो। अगर वित्त विहीन घोषणा की जाती है तो वह जनता के साथ छलावा माना जाएगा। इस अवसर पर डॉक्टर शक्ति शैल कपरवाण ने बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड इन मुख्य समस्याओं का शीघ समाधान करें। उन्होंने इस अवसर पर सख़्त भूकानून का निर्माण और मूल निवास 1950 को लागू करने की मांग मुख्यमंत्री से की ।
डॉ शक्तिशैल कपरवाण ने मुख्यमंत्री से यह भी मांग की कि कण्वाश्रम को 20 हेक्टर भूमि आवंटित कर राष्ट्रीय तीर्थ के रूप में कण्वाश्रम को विकसित किया जाय । कंडी मार्ग -चिल्लर- लालढांग मार्ग को नेशनल हाईवे बनाना जाय , मोटर नगर का निर्माण व इसे राज्य बस अड्डा के रूप में विकसित किया जाए ,मुक्तिधाम स्थित कूड़ा घर को हटाकर शहर से दूर बनाया जाय, मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाए, भावर सनेह क्षेत्र की जंगली जानवरों से सुरक्षा का प्रबंध करें, 10 वर्ष तक नगरनिगम में सम्मिलित होने वाले73 गांवों की जनता पर किसी भी प्रकार का टैक्स न लगाया जाय ,उत्तराखंड के बाहरी लोगों को आइडी जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाय, महानगर में सीवर लाइन का निर्माण करें।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यूकेडी कार्यकर्ता 10 मार्च को 10:00 बजे प्रातः हल्दू खाता से सनातनी जुलूस निकाल कर कण्व आश्रम शिवालय पहुंचेंगे और वहां पर पूजन सुंदरकांड और यज्ञ जनता की सुख समृद्धि और कल्याण के लिए तथा सरकार को सुबुद्धि प्रदान हेतु किया जाएगा।
बैठक में जगदीपक सिंह रावत, सत्यप्रकाश भारद्वाज,हरीश द्विवेदी, पुष्कर सिंह रावत, राजेंद्र प्रसाद पंत आदि सम्मिलित थे।